देवलधार क्रिकेट फाइनल विजेता व उपविजेता को प्रमुख विनीता देवी और राज्यमंत्री पुष्पा पासवान ने दी ट्राफी - पहाड़ रफ्तार

 दशोली ब्लाक के देवलधार में चल रहे क्रिकेट मैच के फाइनल मैच में दशोली प्रमुख रही मुख्य अतिथि। प्रमुख विनीता देवी ने विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर शुभकामनाएं दी।       


                          

 देवलधार क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मैच में मुख्य अतिथि  प्रमुख दशोली श्रीमती विनिता देवी और साथ में महिला आयोग उपाध्यक्षा पुष्पा पासवान  ,बीडीसी मेंबर राजेंद्र बिष्ट  ,बीडीसी मेंबर राकेश कुमार , प्रधान प्रतिनिधी शिरोली प्रमोद बिष्ट ,पूर्व प्रधान विनोद तथा अन्य लोग मौजूद रहे। प्रमुख दशोली ने क्रिकेट कमेटी को सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी और विजेता व उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर शुभकामनाएं दी।