ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक में कुछ नही,बिना ट्रेनिंग कैसे खेलेंगे उतराखंड के एथलीट खेलो इंडिया गुलमर्ग विंटर गेम्स में ? - संजय कुँवर,जोशीमठ औली

 औली : ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक में कुछ नही,बिना ट्रेनिंग कैसे खेलेंगे उतराखंड के एथलीट खेलो इंडिया गुलमर्ग विंटर गेम्स में ?

संजय कुँवर,जोशीमठ,औली, 

सूबे की खूबसूरत शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा स्नो स्कीइंग के साथ - साथ आईस स्केटिंग का लुफ्त उठाने के लिए राज्य योजना से करीब 1:39 करोड़ की लागत खर्च कर औली में देश की पहली ओपन एयर आईस स्केटिंग रिंक तैयार की है। ताकि देशी - विदेशी पर्यटकों को औली में स्कीइंग के साथ बर्फ की नई आउट डोर एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद मिले साथ ही स्कीइंग के साथ अब आईस स्केटिंग और आईस हॉकी जैसी यूरोपीय विंटर स्पोर्ट्स स्पर्धओं में उतराखंड के लिए यहाँ के लोकल एथलीट तैयार हो सके।और 


स्थानीय लोगों को रोजगार का एक और साधन खुले, लेकिन अब तक इस रिंक में सरकार द्वारा कोई भी इवेंट शुरू नही करवाने को लेकर इस रिंक निर्माण पर भी सवाल उठने लगे हैं।जबकि गुलमर्ग कश्मीर में फरवरी में खेलो इंडिया विंटर स्पोर्ट्स होने हैं जिसमें आईस स्केटिंग की कई स्पर्धा होनी है।जिसको लेकर जोशीमठ के लोकल एथलीटों में काफी उत्साह बना था की इसबार ओपन आईस रिंक में ट्रेनिंग लेकर उतराखंड की टीम से नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने का मौका मिलेगा। लेकिन यहाँ रिंक में अभी तक कुछ नही हुआ है,जिसको लेकर आईस स्केटिंग के खेल में रुचि रखने वालों सहित चमोली आईस स्केटिंग एसोसिएशन भी चिंतित है। सूत्रों की माने तो पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद भी अभी यह रिंक पूरी तरह तैयार नही हुआ है।


फिर भी इसके ओपनिंग की इतनी जल्दबाजी दिखाना कई सवाल खड़े करने लगी है।इसका दूसरा पहलू ये है की सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल जी महाराज द्वारा तीन माह पूर्व ही इस खूबसूरत ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक का जोशीमठ में धूमधाम से ओपनिंग करा देने के बाद पर्यटन महकमा और संबंधित विभाग इसको लेकर खामोश है! जबकि खुद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको लेकर खुद मंत्री जी जिला पर्यटन अधिकारी चमोली को अपने संबोधन में आदेश दे चुके हैं की औली में इस रिंक के तैयार होने के बाद अब यहाँ कोई बड़ा आयोजन किया जाय। रशियने दूतावास से संपर्क कर यहाँ रूसी आईस बेले एवेंट्स कराने तक की महाराज जी की योजना पर उन्ही के महकमे के आला अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हैं। सूत्रों की माने तो औली की इस खूबसूरत आईस रिंक की कहानी कुछ और बंया करती है,आइस स्केटिंग संघ चमोली से जुड़े लोगों का कहना है की जब ये रिंक तैयार है तो पर्यटन महकमा यहाँ हमें आईस स्केटिंग ट्रेनिंग कैम्प सहित अन्य आउट डोर स्नो खेलों के लिए रिंक उपलब्ध कराये ताकि लोकल प्रतिभा को यहाँ की आईस स्केटिंग रिंक में प्रेक्टिस करके खेलो इंडिया गुलमर्ग विंटर गेम्स में अपना हुनर दिखाने का मौका मिले।