बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : "ओरेंज अलर्ट" बारिश और बर्फबारी के बाद पहाडों में फिर मौसम हुआ सुहावना 

संजय कुँवर जोशीमठ

मौसम विभाग के  ओरेंज अलर्ट का असर सीमांत के उपरी और निचले इलाकों में खूब हुआ है,वही अब क्षेत्र में मौसम खुल गया है और पहाड़ों में बर्फबारी की बाद खिली धूप का व्यू देखने पर्यटकों की भीड़ औली में जुटीं है। बर्फबारी के बाद ये श्वेत धवल चोटियाँ बर्फ से चमक रही है और दूर से ही अपने सम्मोहन से पर्यटकों को बरबस अपनी और आकर्षित कर रही है,


आप भी देख सकते इन तस्वीरों में हिमान्छदित पर्वत श्रंखलाओं को ढलते सूरज की किरणों से इनकी सुंदरता और बढ़ गई है। बदरीनाथ सहित तमाम उच्च हिमालयी क्षेत्र बर्फबारी के बाद  बर्फ लकदक् हो गए है।बद्रिपुरी में पिछले 24घण्टे से जमकर हिमपात हुआ है तो हिमक्रीड़ा स्थली औली में भी आज जमकर हिमपात हुआ है,औली बुग्याल गोरसों कुंवारी बुग्याल में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है,यहाँ 12 दिसंबर के बाद पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार था जो आज पूरा हो गया है।