औली: एम&एसआई ITBP फिट इंडिया केम्पेनिंग"फ़िटनेस की डोज आधा घंटा रोज"साईक्लोथन अभियान का शुभारम्भ हुआ
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान तिब्बत सीमा पुलिस बल औली द्वारा ग्रह मंत्रालय एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया केंम्पेनिंग" फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज "के तहत "साईक्लोथन"अभियान का शुभारंभ किया गया.इस अभियान दल को जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शेलेन्द्र पंवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.15 हिमवीर सदस्यीय इस अभियान दल को लीड ओलम्पियन उप सेनानी नानक चंद ठाकुर कर रहै है.यह अभियान दल औली से आज शुरु होकर धौली गँगा घाटी को एक्सप्लोर करती हुए चीन तिब्बत बॉर्डर से सटी तपोवन.लाता.सुराईथोटा.झेलम.घाटी होकर मलारी तक औऱ फ़िर यहां से वापसी इसी रूट से जोशीमठ होकर करीब 150 किलोमीटर की साईक्लोथन कर औली पहुँच समाप्त होगा.वही अभियान दल रूट में पडनें वाले गाँव कस्बों और विद्यालयों में स्कूली
नौनिहालों और ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति फिट रहनें के लिये जागरूक कर स्वच्छ भारत अभियान के जरिए स्वच्छता का सन्देश भी देंगे.मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शेलेन्द्र पंवार नें कहा कि इस तरह के साहसिक अभियान itbp औली द्वारा समय समय पर कराए जाते है.इस तरह के अभियान से ही समाज़ में एक नई जागृति पैदा होती है.और ऐसे साहसिक इवेंट्स से युवाओं मेँ भी नई प्रेरणा का संचारण होता है.वही अभियान के फ्लेग ऑफ समारोह में गम्भीर सिंह चौहान डीआईजी आईटीबीपी औली सहित बल के कई अधिकारी मौजूद थे.DIG गंभीर सिंह चौहान द्वारा अभियान दल का हौसला अफजाई करते हुए मिशन को सफल बनाने की शुभ कामनाएँ दी गई.इधर अभियान दल के तपोवन पहुँचनें पर भव्य स्वागत किया गया अभियान दल के टीम लीडर ओलम्पियन उप सेनानी नानक चंद ठाकुर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन मेँ विद्यार्थिओं को फिट इंडिया के तहत स्वस्थ रहने के फिटनेस टिप्स देते हुए जागरूक किया गया।