ऊखीमठ : स्व.लक्ष्मण सिंह की पुण्य स्मृति में उनके भाई जसवीर सिंह द्वारा पर्यटक गांव सारी में युमंद, ममंद व देख-रेख समिति के सहयोग से मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच करोखी व मस्तूरा (दैडा) के बीच खेला गया। ।
सारी गांव के जी.डी. (गरणा धिस्वाल ) खेल मैदान में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट ने कहा कि ग्रीमीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने स्व. लक्ष्मण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। कहा कि विकास कार्यों के अलावा व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण के लिए भी वह तत्पर रहेंगी। युमंद के खेल मैदान के निर्माण हेतु धन की मांग पर कहा कि वह इसके लिए हर संभव प्रयास करेगी। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीडीसी सदस्य गणेश लाल ने कहा कि युमंद व ग्रामीणों के सयुक्त प्रयासों से स्व. लक्ष्मण सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के शो मैच में करोखी ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 120 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मस्तूरा (दैडा) ने 8 वें ओवर की दूसरी गेंद में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। वहीं दूसरा मैच उषाडा बी टीम व बेडुला के बीच खेला जा रहा था।समिति के अध्यक्ष, अरविंद नेगी ने सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि विजेता, उप विजेता, अनुशासित टीम को आकर्षक ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। युमंद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भट्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर उप प्रधान अनीता देवी, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य बिनीता, पूर्व अध्यक्ष ममंद प्रेमा देवी, सा.का. दिलवर सिंह नेगी, बलवंत सिंह, दिवान सिंह, भरत सिंह, प्रदीप, बलवीर, पृथ्वी सिंह, सहित ग्रामीण व टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे।