डीएम ने रूद्रप्रयाग संगम की आरती को भव्य बनाने के लिए पालिका को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - लक्ष्मण नेगी की रिपोर्ट

 ऊखीमठ : भव्य होगी रुद्रप्रयाग संगम की आरती- डी एम 

जिलाधिकारी मनुज योगल द्वारा संगम में निर्माण कार्यों के  निरीक्षण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंदिर व जनहित की सुरक्षा को देखते हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। कहा कि मंदिर में पूरे सीजन आमजन व यात्रियों की आवाजाही बनी रहती है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग संगम की आरती को भव्य बनाने हेतु नगरपालिका को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि स्थानीय के साथ ही दूर दराज से आने वाले पर्यटक भी आरती में शामिल हो सके, इसके लिए योजना बनाकर कार्य किया शुरू किया जाए। 


अलकनंदा एवं मन्दाकिनी नदी के संगम स्थल पर मन्दाकिनी नदी के बाएं तट पर स्थित पौराणिक मंदिर ( रुद्रनाथ मंदिर एवं नारद शिला) एवं अन्य अवस्थापनाओं की मंदाकिनी नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना का कार्य किया जा रहा है। एसपीएआर मद के अंतर्गत सिंचाई विभाग द्वारा 55.26 लाख की लागत से बाढ़ नियंत्रण दीवार का निर्माण किया जाना है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों में सुरक्षा व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कार्यों की जानकारी के सम्बंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष 20 नवम्बर से यह कार्य शुरू किया गया है व 31 मार्च 2021 तक पूरा किया जाना है। बाढ़ नियंत्रण दीवार 20 ×390 मीटर की बनाई जाएगी। वर्तमान में विभाग द्वारा नदी को डाइवर्ट करने का कार्य प्रगति पर है।