ओपन आईस स्केटिंग रिंक में कराएं रशियन आईस बेली इवेंट.रूसी दूतावास से पत्राचार करें जिला पर्यटन विभाग : पर्यटन मंत्री महाराज - संजय कुंवर जोशीमठ औली

औली : ओपन आईस स्केटिंग रिंक में कराएं रशियन आईस बेली इवेंट.रूसी दूतावास से पत्राचार करें जिला पर्यटन विभाग : सतपाल जी महाराज पर्यटन मंत्री उतराखंड.



पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल जी महाराज ने आज जोशीमठ के गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पर्यटन कॉम्प्लेक्स में कई पर्यटन विकास योजनाओं और कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इस मौके पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट नगर पालिका अध्य़क्ष जोशीमठ शेलेन्द्र पंवार सहित जोशीमठ क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों नें भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।ये विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ।अपने संबोधन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने औली में ओपन ऐयर आईस स्केटिंग रिंक के लोकार्पण के बाद फौरन ज़िला पर्यटन अधिकारी चमोली को आदेश किया की जल्द इस आईस रिंक में आईस स्केटिंग की बड़ी प्रतियोगियों क़ो लेकर आयोजक संस्थाओं से सम्पर्क कर सरकार को प्रस्ताव पेशे करें। यही नही पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि जल्द रसियन एम्बेसी से पत्राचार कर औली की इस नवनिर्मित आईस रिंक में इंटर नेशनल स्तर के "रसियन आईस वेले" इवेंट के आयोजन की योजन प्रस्तावित है।जिससे देशी विदेशी पर्यटकों को यहाँ एशिया और यूरोप की तर्ज़ पर आईस वेली टूरिजम की झलक देखने को मिले.उन्होने नीती घाटी के विकास के लिऐ ट्राइबल टूरिजम को बढ़ावा देने की बात कही।साथ ही टिम्मरशेन.महादेव सहित द्रोणगिरी घाटी के विकास के लिये पर्यटन विकास की नई योजना धरातल पर होने की बात भी कही। उन्होने बताया की पर्यटन विभाग द्रोणगिरी घाटी को रामायण सर्किट से जोड़ने के लिऐ कार्य कर रहा है।साथ ही औली गोरसों बुग्याल के लिऐ नई योजना भी अमल में लाई ज़ा रही है।
1..औली ओपन एअर आईसस्केटिंग रिंक योजना का लोकार्पण



2..बदरीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेंसी निर्माण कार्य का शिलान्यास 
3..देवलीबगड़ चमोली ईको विकास कार्यो का लोकार्पण 
4..शिमली(चमोली)में बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में स्मृति द्वार का लोकार्पण 
वही आज आज सूबे की शीतकालीन खेलों की राजधानी औली को आज एशिया कि खूबसूरत ओपन एअर  आईस स्केटिंग रिंक की नई सौगात मिल गई है,आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हुआ हैं।अब इस विंटर सीजन में हिमक्रीडा स्थली औली आने वाले देशी विदेशी पर्यटक औली में ही पहली बार ओपन आईस स्केटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे,जल्द उचित तापमान मिलने पर इस रिंक पर बर्फ जमाई जायेगी,ताकि स्थानीय युवाओं और देशी विदेशी पर्यटकों को औली में ओपन आईस स्केटिंग सहित आईस हॉकी खेलने का मौका मिल सके,औली की हंसीन वादियों में चीड़ देवदार के घने जंगलो के मध्य बने इस खूबसूरत ओपन आईस स्केटिंग रिंक की लम्बाई 30मीटर और चौड़ाई 60मीटर है,और यह एशिया में सिंगापुर के बाद अपनी तरह का दूसरा सबसे ऊँचा और खुबसूरत आईस स्केटिंग रिंक बना है। जिसमें आने वाले दिनों में स्पीड स्केटिंग,फन स्केटिंग,शॉर्ट स्पीड,रिले स्पीड सहित आईस हॉकी इवेंट हो सकेंगे,सैफ विंटर गेम्स 2010-11से इस रिंक का निर्माण कार्य आधा अधूरा छूट गया था,करीब 7साल बाद राज्य योजना मद से करीब 136.79लाख के बजट से इस रिंक का निर्माण कार्य फिर शुरू किया गया।


अब 9 साल के लम्बे  इंतजार के बाद यह रिंक बन कर तैयार है.आज सूबे के पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने जोशीमठ जीएमवीएन पर्यटन कॉम्प्लेक्स में  इस खूबसूरत ओपन स्केटिंग रिंक का लोकार्पण कर औली को विश्व स्तर पर विंटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है। अब इस विंटर सीजन से औली में अल्पाईन स्कीईग,नॉर्डिक, क्रॉस कंट्री स्नो बोर्डिंग  के साथ ओपन आईस स्केटिंग खेल का भी लुफ्त उठा सकेंगे,यही नही आने वाले समय में यहाँ  नेशनल और इंटरनेशनल विंटर गेम्स के साथ आईस स्केटिंग और हॉकी की इवेंट का भी आयोजन हो सकेगा और उत्तराखंड के स्थानीय जोशीमठ क्षेत्र के युवा स्केटर इन नये विंटर गेम्स एवेंट्स में अपना कैरियर बना सकते हैैं।