जोशीमठ :सेलंग कुयापाटा के जंगलों में धधकी आग धू-धू कर जल रहे जंगल
संजय कुँवर जोशीमठ,
जोशीमठ प्रखण्ड के सेलंग गाँव के कुयापाटा के जंगलो में आग लगने से भरी दोपहर में चमक रहे सूरज पर कुछ देर धुयें का गुबार लिपट गया।अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।आग लगने वाली जगह पर बांज बुरांस सहित कई अन्य प्रजाति के हरे भरे पेडों का मिश्रित जंगल है।अभी भी आग बुझाने वन विभाग की टीम और फायर वाचर मौके पर नही पहुची है !