साहसिक साइकलिस्ट जिन्होंने उत्तराखण्ड पर्यटन का नाम रोशन किया हुआ है। 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस से दिनेश दानु, गोपाल सिंह नेगी, अजय सिंह फर्त्याल अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं।
इनकी यात्रा साइकिल से अल्मोड़ा जिले से शुरू हुई और बागेश्वर भराड़ी से पिंडर घाटी - बदिया कोट से 15 km पैदल बोर बलड़ा से मारतुलि बुग्याल होते हुए इन्होंने साइकिलिंग ट्रैक प्रारंभ किया।इन्होंने अपने साहसिक का परिचय तब दिया जब इन्होंने उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध पंच केदारों की साइकिल से यात्रा की। जहां लोग पैदल जाने में भी असमर्थ हो जाते हैं, ऐसे इन युवकों ने पंचकेदार की पूरी यात्रा साइकिल से पूरी की। ऐसे साहसिक बहादुर युवाओं ने उत्तरखण्ड का नाम रोशन ही नही अपितु पूरे पर्यटन विभाग व ट्रैकरों को गौरवान्तित किया है।
आज पीपलकोटी के समाजसेवी जनसेवक इनके सम्मान हेतु एकत्रित हुए और इनका माल्यापर्ण करके भगवान बद्रीविशाल की स्मृतिचिह्न इन्हें भेंट अर्पित की। मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन लाल साह, पूर्व बंड़ विकास अध्यक्ष अतुल साह, सासंद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल, बंड़ युवा संगठन अध्यक्ष अजय भंडारी.कुलबीर बिष्ट.भुवनेश भट्ट.देवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।