जनपद के सुदूरवर्ती गाँवों में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके लिए आगामी माह अक्टूबर, नवबंर व दिसंबर के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। इन शिविरों में पेंशन से संबंधित कार्यवाही, आधार कार्ड बनाने व सुधार करने तथा राजस्व विभाग से जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र, दिव्यांग पत्र व परिवार रजिस्ट्रर की नकल आदि जारी किए जाएंगे।
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर प्रस्तावित ये शिविर आगामी अक्टूबर से दिसंबर माह तक आयोजित होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 03 अक्टूबर को रा.इं.का. फाटा, 06 को रा.प्रा.वि. ल्वारा, 08 को रा.इं.काॅ. सौंराखाल,13 अक्टूबर रा.इ.काॅ. पठालीधार, 14 को रा.प्रा.वि.धारकोट,15 रा.इं.काॅ. कांडई दशज्यूला,19 को रा.उ.मा.वि. कालीमठ, 20 अक्टूबर रा.इ.काॅ. पीड़ा धनपुर, 21 को रा.उ.प्रा.वि. नागजगई, 26 अक्टूबर को रा.इं.काॅ.किमाणा तथा 27 अक्टूबर को रा.इं.काॅ. चंद्रनगर में आयोजित होंगे। इसी तरह 02, 03, व 04 नवंबर को क्रमश: रा.इं.काॅ. कैलाश बांगर, ग्राम पंचायत सुमाडी व पल्द्वाडी के रा.इं.काॅ. में शिविर आयोजित होंगे। रा.प्रा.वि. पिपली में 05 नवंबर, रा.प्रा.वि. सतेराखाल में 07 नवंबर, रा.इं.काॅ. बुढना में 09 नवंबर तथा रा.इं.काॅ. राउलेख में 18 नवंबर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में 03 दिसंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में कोविड -19 अंतर्गत सैंपलिंग की कार्यवाही भी की जानी है जिसके लिए सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग आवश्यक है। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उक्त शिविरों का समय सुबह 11 बजे से रखा गया है। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से विभागवार स्टाॅल लगवाए जाने हेतु निर्देशित किया है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बहुदेशीय शिविर के लिए रोस्टर जारी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ