श्री हेमकुंड साहिब यात्रा,आज 65 तीर्थयात्री पहुँचे वाहे गुरु गोविंद सिंह जी के द्वार,श्रधालुओं की कुल आमद 6 दिनों में 465 पार।
हेमकुंड साहिब : कोरोना संकट के बीच कोविद् 19 के नियमों के पालन के साथ चमोली जिले के उच्च हिमालयी लोकपाल घाटी में 14500फिट की ऊँचाई पर स्थित उत्तराखंड के पाँचवें धाम और देश के सबसे ऊँचे गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में 4 सितंबर को कपाट खुलने से लेकर आज दोपहर तक करीब 465 श्रधालुओं ने गुरुधाम पहुँच दरबार साहिब में टेका मत्था। कोरोना काल के चलते धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संगत अभी रफ्तार नही पकड़ सकी है।
सिक्ख तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 4सितंबर को सुबह 10बजे खुल गए थे, इसके बाद से आज 9 सितंबर दोपहर इस उच्च हिमालयी गुरु धाम में श्रधालुओं की आमद अभी धीमी गति से चल रही है। कोरोना संकट के चलते धीरे-धीरे अब रफ्तार पकड़ने की उमीद है।श्री हेमकुंड मैनेजमेंट गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने बताया की यात्रा के 6वें दिन आज करीब 65श्रधालु गोविंद धाम पहुँचे हैं।कहा की यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को गुरुद्वारा कमेटी पूरी तरह से कोविद् 19के नियमों का पालन करा रही है और अब तक लगभग 465तीर्थयात्री श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा कर चुके हैं।