करछी गांव के बुजुर्ग बलवंत सिंह को भालू ने किया घायल - संजय कुंवर जोशीमठ

 


 करछी गाँव के राखोली खर्क में बुजुर्ग को भालू ने किया घायल, सिर,मूँह,और जांघों में किये गहरे जख्म

सीमांत प्रखण्ड जोशीमठ के सुदूरवर्ती गाँवों में इन दिनों भालुओं का आतंक चरम पर है।आज सुबह करीब दस बजे क्षेत्र के करछी गाँव के 79वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति बलवंत सिंह पर काले भालू ने उस वक़्त अचानक हमला बोल कर लहूलुहान कर दिया जब बलवंत सिंह गाँव के उपर रिजर्व फॉरेस्ट में राखोली खर्क से छानियों की और जा रहे थे।घायल बुजुर्ग के सिर मूह सहित पेट और जाँघों पर भालू ने गहरे जख्म किये हैं।सूचना मिलने पर नंदा देवी नेशनल पार्क के अधिकारी मौके पर पहुँचे,परिजनों द्वारा घायल बुजुर्ग को CHC जोशीमठ उपचार हेतु लाया गया है।नंदा देवी नेशनल पार्क के वनछेत्राधिकारी धीरज सिंह बिष्ट ने बताया की घायल बुजुर्ग को पार्क प्रशासन द्वारा अंतरिम राहत के तौर पर ट्रीटमेंट के लिए 15 हजार रुपये की धन राशि की सहायता दे दी गई है।