उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 12वीं परीक्षा में जोशीमठ के अमन सेमवाल ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया - संजय कुंवर जोशीमठ

चाचा की मेहनत लायी रंग. बेटा बना टॉपर, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 12वीं परीक्षा में जोशीमठ के अमन सेमवाल प्रदेश में दूसरे स्थान पर



उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून के परिणाम घोषित 12वीं में चमोली जनपद टॉप किया अमन सेमवाल ने  उत्तराखंड शिक्षा परिषद देहरादून के परिणाम सोमवार को घोषित हुए जिसमें संपूर्ण उत्तराखंड में नैनीताल के हर्षित जोशी ने प्रथम स्थान तो चमोली जनपद के अमन सेमवाल दूसरा अंक हासिल किया  चमोली जनपद के अमन  ने संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ में 12वीं में प्रथम स्थान हासिल किया है उन्होंने संपूर्ण जनपद चमोली के संस्कृत महाविद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं को पीछे छोड़कर 12वीं में प्रथम स्थान हासिल किया है। अमन सेमवाल को 12वीं में 87% अंक हासिल हुए हैं जबकि हर्षित जोशी नैनीताल निवासी को 93% अंक हासिल हुए हैं और उन्होंने 12वीं में उत्तराखंड टॉप किया है। संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के प्रधानाचार्य रामदयाल मेंदुली ने अमन जी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है साथी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।