कोरोना संकट : पर्यटन स्थल औली में पसरा सन्नाटा - संजय कुंवर औली

कोरोना संकट के चलते पर्यटन स्थली औली में पसरा सन्नाटा
वर्षभर पर्यटकों से गुलजार रहने वाला औली बुग्याल को लगा कोरोना का ग्रहण!
अनलॉक डाउन शुरू होने के बाद भी औली की वादियाँ पर्यटकों बिन लग रही बेजार, 
साहसिक पर्यटन,ट्रैकिंग व्यवसाय  तीर्थाटन,प्रकृति पर्यटन, व्यवसायियों का रोजगार हुआ ठप 
कोरोना संकट से क्षेत्र का पर्यटन उद्योग पटरी सी उतरा,एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ से जुड़े  दो दर्जन स्थानीय टूर ऑप्रेटरों पर छाया रोजी - रोटी का संकट




GMVN के औली स्की रिज़ॉर्ट सहित नंदादेवी ईको हट को है पर्यटकों का इंतजार।निगम की कामधेनु औली चेयर लिफ्ट भी कोरोना संकट से बंद है,चेयर लिफ्ट बंद संचालन बंद होने से GMVN को प्रतिदिन लाखों का घाटा।औली में पर्यटन सीजन से रोजी - रोटी चलाने वाले स्थानीय युवाओं और होटल,ढ़ाबा, वाहन चालकों,होम स्टे संचालकों को लॉकडाउन से हुआ भारी आर्थिक नुकसान।एडवेंचर संगठन जोशीमठ से जुड़े दो दर्जन युवा टूर संचालको का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है।एजेंसि में काम करने वाले स्टाफ की आर्थिक स्थिति दयनीय है। एसोसिएशन जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार कहते हैैं कि कोरोना संकट के चलते पूरा पर्यटन व्यसाय चरमरा गया है जिसको अब संभलने में काफी समय लग सकता है।सुना है कि सरकार हमारी सुध महज 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देकर कर रही है।चारधाम यात्रा सहित गीष्म कालीन पर्यटन सीजन हुआ चौपट,हालांकि चार धाम यात्रा के खुलने से बदरीनाथ धाम के दर्शन हेतु यात्री पहुँच रहे हैं। लेकिन औली जोशीमठ बदरीनाथ में रात्रि विश्राम नही करने और जोशीमठ-औली रोप वे, चेयर लिफ्ट के कोरोना संकट के कारण बंद होने से भी टूरिस्ट औली की और रुख नही कर रहे है।जिसके चलते औली में पर्यटन पूरी तरह से चौपट हो कर रह गया है,ऐसे में स्थानीय पर्यटन व्यसायी पूरी तरह से टूट चुके हैं।