अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई गोपेश्वर द्वारा उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चमोली द्वारा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्र - छात्राओं को अधिक से अधिक परिश्रम कर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाना चाहिए। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चमोली रघुवीर सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम सर्वाधिक अंको में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं अभिभावकों एवं गुरुजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जिनके अथक प्रयासों से बच्चों को उचित स्थान प्राप्त हुआ बच्चे भारत के भविष्य हैं हम सबको शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर राज खत्री 97.2 प्रतिशत प्रियांशु कंडारी 97% अंकित बिष्ट 94.2% रिया 90.2% रितिका डिमरी 96.4% गीतांजलि 95% अमन बिष्ट 95.2% अंशुल भाई गुना 93.3% गौरव नेगी 93.0% दीपक नेगी 93.6% दिव्यांशु पुरोहित 93.2% अनुज गॉड 93.2% प्रीति 92% कविता 90.4% हिमांशु खंडूरी 90.6% अनुकृति बिष्ट 914% आदि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अर्जुन नेगी, जिला संयोजक अमित मिश्रा, नगर मंत्री आयुष हटवाल एवं जिला महामंत्री नवल भट्ट, समीर मिश्रा, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, विक्रम सिंह बर्तवाल, वीरेंद्र पाल भंडारी, जितेंद्र सती, लक्ष्मण सिंह रावत, जगदीश सती, राजेंद्र हटवाल, गजपाल वर्तमान, विक्रम सिंह नेगी, प्रधानाचार्य श्री रामचंद्र भट्ट, विद्या मंदिर गोपेश्वर दिनेश उनियाल, प्रधानाचार्य पीस पब्लिक स्कूल कमल राणा, सुबोध विद्या मंदिर प्रधानाचार्या श्रीमती शशि भट्ट, एवं छात्र-छात्राओं और अभिभावकगण बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे। सभी बच्चों को पुरस्कृत कर वंदे मातरम के गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।