जोशीमठ: ज्योतिषपीठ,बदरीकाश्रम ज्योतिर्मठ धाम में गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम,गुरु चरण बंधना कर भक्तों ने की कोरोना मुक्त भारत की कामना
देश के चार प्रमुख सनातनी धामों में एक बदरीकाश्रम ज्योतिर्मठ धाम जोशीमठ में आज गुरु पूर्णिमा पर्व कोरोना संकट के कारण बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया।जोशीमठ के ज्योतिर्मठ स्थित स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज जी के पौराणिक मठ में इस अवसर पर गुरु शिष्य परम्परा के तहत गुरु जी के भक्तों और अनुयाईयों द्वारा गुरु पूजन के साथ चरण बंधना कर आदि गुरु महाराज जी से देश को कोरोना संकट से जल्द छुटकारा दिलाने की कामना की। मठ के पीठ पुरोहित पंडित ऋषि प्रसाद सती ने बताया की सनातन धर्म के संरक्षक आदि गुरु जी के अनुयाइयों और भक्तों द्वारा आज कोरोना संकट की इस घड़ी में देश में फिर से खुशहाली और समृद्धि के लिए आज के इस गुरु पूर्णिमा के पावन दिन गुरु पूजन और गुरु चरण बंधना कर गुरु शिष्य परम्परा का निर्वाहन किया।मठ में दीक्षा लेने वाले गुरु भाई सन्यासियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इस अवसर पर मठ में पहुँच कर गुरु का आशीर्वाद लिया और गुरु प्रसाद ग्रहण किया।
गुरु पूर्णिमा पर गुरु चरण वंदना कर भक्तों ने की कोरोना मुक्त भारत की कामना - संजय कुंवर जोशीमठ