देवस्थानम बोर्ड पर आये नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले का चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने स्वागत किया।सरकार हक हकूकधारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध - ममगाईं
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के पक्ष में उत्तराखंड हाई उच्च न्यायालय नैनीताल के फैसले का चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने स्वागत किया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार हकूकधारियों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा तीर्थ पुरोहितों के हक हकूक पहले की भांति सुरक्षित एवं यथावत हैं। उल्लेखनीय है कि सुब्रमण्यम स्वामी की जनहित याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के चार धाम सहित 51 मंदिरों के प्रबंधन हेतु बनाये गये उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड अधिनियम को चुनौती दी थी।