पहली बार इंडेन गैस एजेंसी "उज्ज्वला"गैस वितरण के लिए पहुंची दूरस्थ पाणा इराणी घाटी।ग्रामीणों में दिखी खुशी -निजमुला घाटी के दर्जन भर दुर्गम गाँव के लोगों को गैस की गाड़ी देखना किसी सपने के सच होने जैसा ही है।लेकिन आज विधायक प्रति निधि बदरीनाथ और ईराणी गाँव के जागरूक युवा प्रधान मोहन सिंह नेगी के ब्यक्तिगत प्रयासों के चलते चमोली के मैठाणा ग्रामीण इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा निजमुला घाटी के सूदूरवर्ती गांव पाणा इराणी,झिंझि ,पगना ,दुर्मी,गोणा निजमुला ब्यारा सैंजी गाड़ी गावों के लिये उज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस वितरण किया गया। उज्वला योजना के तहत 3 माह तक केंद्र सरकार के द्वारा लोगों को नि:शुल्क गैस दी जा रही है।गैस एजेंसी के संचालक टीका सिंह चौहान ने लोगों की समस्या देखते हुए विषम परिस्थितियों में पहली बार इन गाँव वासियों के लिए जरूरी सामान गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य किया,कोरोना संकट और लॉक डाउन के चलते लोग गैस सिलेंडर लेने के लिए निजमुला नही पहुंच पा रहे थे ।ऐसे में गैस एजेंसी के मैनेजर टीका सिंह चौहान द्वारा इन दूरस्थ गाँव के ग्रामीणों की सुविधा के लिए गाँव के नजदीक ही गैस सिलेंडर का ट्रक भेजा और लोगों को सिलेंडर वितरण कर उनकी मुश्किल कम की है।समाजसेवी मोहन नेगी ने बताया कि गैस संचालक द्वारा आगे से हर माह की 25 तारीख को लोगों को गैस वितरित करने की बात भी कही है। बता दें कि मोहन नेगी,विधायक प्रतिनिधि बदरीनाथ और अध्यक्ष प्रधान संघ चमोली हैं,इनकी जागरूक पहल से दुरस्त गौणा गाडी सैंजी पाणा,ईराणि,झिंजि दुर्मी,जैसे अति दुर्गम गाँव में आज आशा की किरण जाग रही है।
दशोली के दूरस्थ गांव पाणा इराणी पहुंची गैस, लोगों में खुशी - संजय कुंवर चमोली