दशोली के अंतिम ग्राम पंचायत स्यूंण, बेमरू और मठ में उज्जवला गैस सिलेंडर पहुंचने से लोगों में उत्साह दिखाई दिया। लॉक डाउन के बावजूद हर माह की भांति इस माह भी मैठाणा गैस एजेंसी द्वारा दशोली ब्लॉक के अंतिम ग्राम पंचायत मठ, स्यूंण और बेमरू के आधा दर्जन गांव गुनियाल,सुरेंडा, झडेता, बजनी, कांडाकुणखेत,लुदांऊ गांव में गैस वितरण किया गया। जिसमें सरकार के उज्जवला योजना के 40 गैस और 60 अतरिक्त मिलाकर लगभग तीनों पंचायतों में 100 सिलेंडर वितरित किए गए। क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कुछ महीनों से महीने के अंतिम सप्ताह की 27 तारीख को गैस पहुंच जाती है। मठ गांव के हरीश सिंह ने कहा कि मैठाणा गैस एजेंसी की अच्छी सेवा है जो हर माह 27 तारीख को गैस हमें गांव में ही मिल जाती है। कही अन्य लोगों ने भी बताया कि मैठाणा गैस के रोस्टर के अनुसार आने से लोगों को मालूम होता है कि इस डेट को गैस आनी ही है तो जिनके पास पैसों की समस्या होती है वो भी इस डेट तक पैसों का व्यवस्था करके रखते हैं। इस तरह समय पर गैस मिल जाने से क्षेत्र के लोगों में मैठाणा इंडियन गैस पर भरोसा बड़ा है। मैठाणा गैस के संचालक टीका सिंह चौहान ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जनता को समय पर गैस उपलब्ध कराना जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि लुदांऊ से आगे सड़क ठीक न होने के कारण स्यूंण नहीं पहुंच पाए, लेकिन स्यूंण के कही लोगों द्वारा लुदांऊ में गैस लाकर भरी गयी। ग्राम पंचायत मठ झडेता के प्रधान संजय राणा ने बताया कि जब से मैठाणा इंडियन गैस क्षेत्र में सेवा दे रहा है तब से क्षेत्र के लोगों में गैस की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा मैठाणा गैस एजेंसी अच्छी सेवा दे रही है। इसके लिए उन्होंने मैठाणा गैस एजेंसी का आभार जताया।
अच्छी खबर : दशोली ब्लाक के अंतिम ग्राम पंचायत में गैस पहुंची तो लोगों में उत्साह - संजय कुंवर चमोली