एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना (आईएलएसपी) के अन्तर्गत विकासखण्ड थराली में गठित माॅ राजराजेश्वरी, बधाण गड़ी एवं गौरा देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता समूह लाॅकडाउन में इन दिनों शुद्व आर्गेनिक सब्जियों को बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं। लोकल मटर, खीरा, कद्दू आदि तरोताजा सब्जियां लोगों को खूब भा रही है और लोग इन समूहों से हाथों - हाथ ताजी सब्जियां खरीद रहे हैं। स्वायत्त सहाकारिता समूह द्वारा मांग के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आजीविका संघों द्वारा वर्तमान तक खाद्य सामग्री के 700 पैकिट का वितरण किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त आजीविका संघ मास्क तैयार कर समूह से जुड़ी महिलाओं में वितरित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
आजीविका द्वारा आर्गेनिक सब्जियों का उत्पादन, ताजी सब्जियों को लोग हाथों - हाथ खरीद रहे - संजय कुंवर चमोली